ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीला ने प्रियंका का किया स्वागत और केजरीवाल को दी नसीहत

शीला दीक्षि‍त ने कहा- प्रियंका राजनीति में आएंगी तो हम उनका स्वागत करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव की गिरफ्तारी को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सही ठहराया है. इसके साथ ही शीला ने वाटर टैंक घोटाले में उनका नाम आने के सवाल पर कहा है कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते वाटर टैंक घोटाले में उनका नाम उछाला जा रहा है.

सीबीआई को अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ जरूर कोई जानकारी मिली होगी, इसीलिए उन्होंने कार्रवाई की. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी राजनीतिक बदले की भावना से किया गया है. उनके ऑफिस में तो पहले भी रेड हो चुकी है.
शीला दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

नेताओं के लिए रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं

राजनीति से रिटायरमेंट के सवाल पर शीला दीक्षित ने कहा कि नेताओं के लिए रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती. यूपी चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाए जाने की चर्चाओं पर शीला दीक्ष‍ित ने कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन्हें जो भी निर्देश मिलेगा, वह उसका पालन करेंगी.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रियंका गांधी के नाम की चर्चा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाई जाती हैं तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका पार्टी को सही दिशा देने के लिए सही और उपयुक्त शख्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×