कोरोना वायरस की सबसे बड़ी मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस 2,325 पुलिसवाले संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना से प्रभावितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 62 हजार 228 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 33 हजार 133 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. यहां अब तक 26 हजार 997 लोग स्वस्थ हुए हैं और 2 हजार 98 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना के केस 1 लाख 73 हजार के पार
पिछले 24 घंटे में ही भारत में करीब 8 हजार नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 है, इसमें 86,422 सक्रिय मामले, 82,370 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले हैं वहीं 4,971 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
लॉकडाउन 4 भी खत्म होने वाला है, लेकिन भारत में कोरोना के केस 2 लाख के करीब होने वाले हैं. मई के महीने में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस, 7964 संक्रमित, 265 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)