ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: कुएं में सफाई के दौरान हादसा, 5 लोगों की मौत

जिंदगी देने वाला पानी का एक कुआं अचानक मौत का कुआं बन गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में जिंदगी देने वाला पानी का एक कुआं अचानक मौत का कुआं बन गया. गुरुवार को इसमें हुए एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह कुएं में जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है.

पहले इस कुएं में सफाई करने उतरे एक मजदूर की मौत हुई. फिर उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे दो लोग भी गैस की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड के दो अधिकारियों की भी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“एक मजदूर कुएं की सफाई करने के लिए उसके अंदर उतरा था. दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. मजदूरों को बचाने के लिए कुएं के अंदर गए दो लोगों की भी मौत हो गई. इसकी बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं के अंदर गए फायर ब्रिगेड के दो अधिकारियों की भी मौत हो गई.”
प्रताप दिघावकर, एडिशनल सीपी, ठाणे  

दिघावकर के मुताबिक कुएं से शवों को बाहर निकाल लिया गया है. रासायनिक टेस्ट करने के लिए कुएं के पानी का नमूना लिया गया है. उन्होंने बताया कि नजदीक के एक गटर से भी पानी का नमूना लिया गया है, जिसमें सल्फर की मात्रा मौजूद हो सकती है. दिघावकर ने कहा कि शुरुआती नजर में ऐसा लग रहा है कि कुएं में जहरीली गैस इकठ्ठा हो गई थी, क्योंकि यह कुआं पिछले कई दिनों से बंद था.

ये भी पढ़ें - वाराणसी: मॉल में डिस्काउंट नहीं मिला, तो दाग दीं गोलियां, 2 की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×