ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajya Sabha Election: हरभजन, चड्ढा... केजरीवाल ने इन 5 को राज्यसभा के लिए चुना

IIT में फिजिक्स के प्रोफेसर संदीप पाठक ने पंजाब में AAP की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत दर्ज होने के बाद पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए पांचों नामों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षा संस्थान से जुड़े अशोक कुमार मित्तल और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) का नाम शामिल है.

9 अप्रैल को राज्यसभा सीट खाली होने वाली है और इसका चुनाव 31 मार्च को होगा जिसके लिए आज नाम तय करने थे.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जो राजनीति में आने का इंतजार कर रहे थे. चुनाव से पहले उन्होंने इस मामले में सिद्धू से मुलाकात की थी. लेकिन अपने राजनीतिक करियर के लिए उन्होंने आप को चुना है. आप ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "भारत को बॉलिंग लेजेंड के तौर पर गौरवान्वित करने के बाद मिस्टर टर्बनेटर अब संसद में पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाने जा रहे हैं."

IIT में फिजिक्स के प्रोफेसर संदीप पाठक को पंजाब में AAP की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया. उन्हें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का करीबी भी माना जाता है.

अशोक कुमार मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के संस्थापक हैं और पार्टी द्वारा उन्हें एक प्रसिद्ध शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बताया गया है. वहीं संजीव अरोड़ा लुधियाना के एक व्यवसायी हैं जो कैंसर चैरिटी के लिए जाने जाते हैं.

0
राघव चड्ढा ने कहा, मेरे नेता अरविंद केजरीवाल और मेरे बड़े भाई भगवंत मान ने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है और इतनी कम उम्र में मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा.

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्यसभा चुनाव के बाद आप की पावर इस सदन में और बढ़ जाएगी. वहीं आप की लहर में कांग्रेस पंजाब चुनाव हार गई, सिद्धू समेत कई अन्य दिग्गज नेता को भी हार का सामना करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×