ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाटक में किया असली सांप का इस्तेमाल, काटने से अभिनेत्री की मौत

घटना के बाद एक ‘ओझा’ ने उन्हें ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में नाटक के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल किया जाना एक थ‍ियेटर अभिनेत्री के लिए भारी पड़ गया. नाटक के दौरान सांप के काटने से 63 वर्षीय अभिनेत्री की मौत हो गई.

यह घटना मंगलवार रात हसनाबाद पुलिस स्टेशन के बारूनहाट गांव में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओझा भी रहा नाकाम

पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री कालीदासी मंडल को सांप के काटने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अभिनेत्री की एक साथी कलाकार ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद एक ‘ओझा' ने उन्हें ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहा.

साथी अभिनेत्री ने बताया कि मंडल को एक स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

भारत में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोगों का विश्वास है कि ‘ओझा' मंत्र पढ़कर और जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके ऐसे लोगों का इलाज कर सकता है, जिन्हें जहरीले सांप ने काटा हो.

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने इस बारे में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. नाटक ‘मंसामंगल काव्य' पर आधारित था. इसमें सांपों की देवी मनसा की कहानी है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - सनी लियोनी ने सांप से प्रेंक करने वाले से इस तरह लिया बदला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×