ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: स्टेशन से मंदिर हटाने का विरोध हुआ तो भड़का DRM, कहा- स्टेशन बंद कर दूंगा

पुजारी का दावा है कि मंदिर 250 साल पुराना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Agra's Rajamandi Railway Station) पर मौजूद चामुंडा देवी मंदिर को हटाने का विरोध शुरू हो गया है. चामुंडा देवी मंदिर का कुछ हिस्सा रेलवे कैंपस में है, जिसको लेकर रेलवे ने मंदिर प्रशासन को नोटिस भेजा है. रेलवे के इस फैसले को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DRM ने स्टेशन बंद करने की दी चेतावनी

आगरा के डिविजनल रेलवे मैनेजर आनंद स्वरूप ने कहना है कि रिकॉर्ड के मुताबिक रेलवे की जमीन पर मंदिर अनाधिकृत रूप से बना हुआ है. मंदिर की वजह से स्टेशन के विस्तार में दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर मंदिर का एक हिस्सा बना हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेन संचालन में भी समस्या आ रही है.

DRM ने चेतावनी देते हुए कहा कि, "राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर मौजूद धार्मिक स्थल का अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न की गई तो रेलवे स्टेशन को लोगों के लिए बंद करने पर विचार किया जा सकता है."

हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

DRM की चेतावनी के बाद हिंदूवादी संगठन लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी ने मंदिर के 250 साल पुराने होने का दावा किया है.

पुजारी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि, "क्या हमने चूड़ियां पहन रखी है? क्या हम अपने मंदिर को ऐसे ही टूटने देंगे? अगर मंदिर टूटा तो हिंदू समाज ईंट से ईंट बजा देगा."

पुजारी ने मंदिर के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. DRM को हिंदू विरोधी बताते हुए पुजारी ने DRM का जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की भी मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×