ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam Exit Poll Result: Cvoter पोल में NDA की जीत,लेकिन कड़ी टक्कर

126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए एबीपी न्यूज सीवोटर का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इसके मुताबिक, असम में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. सीवोटर के एग्जिट पोल का अनुमान है कि असम में एनडीए को 65 और यूपीए को 59 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बाकी 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 42.9 फीसदी, जबकि यूपीए को 48.8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 

अनुमान की रेंज की बात करें तो एनडीए के लिए यह 58-71 सीटों की है, जबकि यूपीए के खाते में 53-66 सीटें जा सकती हैं.

126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है.
126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है. असम में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन फेज में हुई है. इस चुनाव के रिजल्ट 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि 2016 के असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीट जीतकर 12 सीट जीतने वाले बीपीएफ और 14 सीट जीतने वाले एजीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है.

बीजेपी ने इस बार एजीपी और यूपीपीएल के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. दूसरी तरफ, साल 2001 से लेकर 2016 तक असम में लगातार शासन करने वाली कांग्रेस ने चुनाव में एआईयूडीएफ, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई-एमएल, आचंलिक गण मोर्चा के साथ मिलकर एक महागठबंधन बनाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें