ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल TMC विधायक को BJP में आने का अफसोस, वापसी की तैयारी

सोनाली गुहा ने किया ट्वीट- बीजेपी जॉइन करना गलत फैसला था

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेता अब फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोनाली गुहा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के अपने फैसले पर अफसोस जताया है और अब वापस टीएमसी में जाना चाहती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में दम घुट रहा था- सोनाली गुहा

सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, बीजेपी जॉइन करने का उनका फैसला गलत था.

पत्रकारों से बात करते हुए सोनाली गुहा ने कहा कि जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती है वैसे मैं ममता बनर्जी के बगैर नहीं रह सकती हूं. बीजेपी में मेरा दम घुट रहा था. अब मैं बीजेपी से अपने सभी संबंध तोड़ रही हूं और जब भी ममता दीदी मुझे बुलाएंगी, मैं टीएमसी जॉइन करूंगी.

सोनाली गुहा पश्चिम बंगाल में 4 बार विधायक रह चुकी हैं. सोनाली गुहा से पहले दिपेंदू विश्वास और कूचबिहार के निकाय प्रमुख ने भी बीजेपी छोड़ दी है. इन सभी नेताओं ने इस साल मार्च-अप्रैल में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी.

0

वहीं कुछ टॉलीवुड एक्टर्स जो चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे उन्होंने महामारी के दौरान नारदा केस में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं.

TMC का टिप्पणी से इनकार

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की इच्छा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कुछ लोगों को ढोल बजाकर अपनी पार्टी में शामिल किया था. अब सुनने में आ रहा है कि कई लोग बीजेपी छोड़ना चाहते हैं.

जिन्हें जाना है वो जाएं- बंगाल बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी छोड़कर वापस टीएमसी में जाने की इच्छा रखने वाले नेताओं पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बीजेपी जॉइन की थी और अब वे पार्टी छोड़ रहे हैं ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. जो लड़ना चाहते हैं वे डटकर मुकाबला कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×