ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लैमर-रेव-सैंडलवुड : बेंगलुरु के ड्रग रैकेट से जुड़ी बड़ी बातें

बेंगलुरु के ड्रग रैकेट में अब तक जो बातें सामने आयी हैं उनके बारे में जानिए 

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने ड्रग रैकेट की तफ्तीश करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड की बड़ी अभिनेत्रियां रागिनी द्विवेदी और संजना भी हैं.

सेंट्रल क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में वो लोग हैं जो बड़े होटलों, रिजॉर्ट्स और पबों में पार्टियां देते थे. इन्हीं पार्टियों में मेहमानों के लिए अलग-अलग राज्यों से ड्रग्स मंगवाए जाते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु के ड्रग रैकेट में अब तक जो बातें सामने आयी हैं, वो हैं -

नीकू होम्ज में ड्रग रैकेट से जुड़ी NCB की पहली रेड:

21 अगस्त को NCB ने बेगलुरु के पॉश सोसायटी नीकू होम्ज में छापा मारा. पुलिस ने वहां से MDMA की 96 पिल्स और 180 LSD ब्लॉट्स बरामद किए. उन्होंने एक मुख्य आरोपी अंकिता की डायरी भी बरामद की जिसमें ड्रग्स के लेन देन में संलिप्त 15 सेलेब्रिटीज़ के नाम हैं. ठीक उसी समय बेंगलुरु पुलिस की CCB ने भी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया था. आरोपी से पूछताछ में CCB ने पाया कि रविशंकर, जो कि एक क्लर्क हैं, ऐसी बड़ी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था. इन दोनों रेड से ही ड्रग्स की छानबीन बेंगलुरु में शुरू हुई.

शुरुआती पूछताछ और FIR :

3 सितंबर को CCB ने रविशंकर को गिरफ्तार किया. 6 घंटों की पूछताछ के बाद, पुलिस ने उसके फोन में कुछ फोटोज और भी कुछ सबूत प्राप्त किए. इन सबूतों से और कौन लोग इन पार्टियों का हिस्सा हैं पता चला. सबूतों के आधार पर हुई FIR में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अलवा भी हैं. पुलिस के मुताबिक जिनके ऊपर भी नामज़द FIR हुई है, वो लोग इन पार्टियों के कर्ता धर्ता हैं.

FIR में मुख्य आरोपियों में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के पुराने दोस्त शिवप्रकाश का नाम है. पुलिस को शक है कि शिवप्रकाश ड्रग पेडलिंग करते थे और बड़ी पार्टियों के आयोजकों में से भी एक हैं.

प्रशांत रंका, विरेन खन्ना, राहुल, वैभव जैन, प्रशांत राजू, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल थोंसे और विनय के नाम सामने आए हैं. इन सभी पर Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act की धाराएं 21C, 27B, 27A, 29, 21 के तहत कार्यवाही की जा रही है.

ड्रग्स का सोर्स :

बेंगलुरु CCB ने 5 सितंबर को एक आफ्रीकी लोउम पेपर सांबा को गिरफ्तार किया. लोउम पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप हैं. सांबा की गिरफ्तारी रविशंकर की दी गई जानकारी के आधार पर हुई थी. रविशंकर का कहना है कि पार्टियों में ड्रग्स का मेजर सप्लाई सांबा करता था. रविशंकर के फोन की तस्वीरों के आधार पर ही अभिनेत्री रागिनी पर पुलिस ने शिकंजा कसा. रागिनी और रविशंकर की ऐसी कई पार्टियों में साथ की तस्वीरें मिली थीं.

रागिनी से पूछताछ और गिरफ्तारी :

ड्रग रैकेट की तहकीकात करते हुए पुलिस रागिनी तक पहुंची. रागिनी ने साल 2009 में “वीरा मंदाकरी” से कन्न्ड़ फिल्मों में काम शुरू किया था. उसके बाद “केंपे गौड़ा”, “रागिनी IPS”, “बंगारी” और शिवा जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया.

रागिनी के घर से तीन फोन और एक लैपटॉप जब्त किए गए. सभी डिवाइसों की छानबीन अभी चल ही रही है. घंटों बाद बेंगलुरु पुलिस ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी की जानकारी दी. रागिनी अभी पुलिस हिरासत में ही हैं.

CCB ने दावा किया है कि रागिनी और बाकी फिल्म सितारों के ड्रग्स के संपर्क गोआ, मुंबई, पंजाब, आंध्रा, केरल और विदेश तक है.

एक्टर संजना गिरफ्तार:

CCB ने 8 सितंबर को ड्रग्स केस की छानबीन के तहत ही एक्टर संजना के घर में छापा मारा. संजना ने कन्नड़ और तेलेगु के अलावा बाकी भाषाओं में भी बहुत काम किया है. CCB के सूत्रों के मुताबिक बाकी लोगों की पूछताछ में संजना का नाम बार बार आता है. कोर्ट से सर्च वारेंट मिलते ही, संजना के घर की तलाशी ली गई.

CCB ने अब तक संजना के घर की तलाशी के बारे में जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रागिनी के दोस्त राहुल थोंसे ने संजना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी.

ड्रग्स की राजनीति:

इन गिरफ्तारियों के कुछ दिन बाद से ही BJP नेताओं ने खुद को एक Drug Free Karnataka कैंपेन का हिस्सा बताना शुरू किया. लेकिन जब सोशल मीडिया में एक्टर रागिनी के साथ मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे की तस्वीरें वायरल हुई तो हालात बदल गए.

ये तस्वीरें 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के समय की हैं. पार्टी ने दूरी बनाते हुए कहा कि रागिनी कभी भी BJP के किसी भी कैंपेन की हिस्सा नहीं थी.

BJP के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सरकार की इस मुहिम में हर तरीके से मदद करेगी. ताकि ड्रग के असली माफिया सामने आ सकें.

उनके मुताबिक BJP पूरी तहकीकात में ध्यान दे रही है और पुलिस जिस समर्पण और धैर्य से काम कर रही है, वो तारीफ के काबिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×