हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: भुजरिया पर्व पर विदिशा में गोलियों की गूंज,पेड़ पर नारियल बांध लगता है निशाना

Bhujariya Festival का आयोजन पुलिस की मौजूदगी में होता और इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं.

Published
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha, Madhya Pradesh) में भुजरिया का त्योहार बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. यहां 50 फीट ऊंचे पेड़ पर एक नारियल को बांधा जाता है, फिर निशानेबाज उसमें बंदूक की गोली से निशाना लगाकर नारियल को फोड़ते हैं. यह परंपरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 110 किलोमीटर दूर झूकरजोगी गांव में होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे मनाई जाती है भुजरिया?

मान्यता है कि यहां अच्छे-अच्छे निशानेबाज की एक नहीं चलती. इस प्रथा को जीवंत रखने के दौरान लगभग 25 से अधिक निशानेबाज बंदूक से निशाना लगाते हैं. जब तक पेड़ की ऊंचाई पर बंधा वह नारियल बंदूक की गोली से नहीं फूटता, तब तक गांव में भुजरिया नहीं मनाई जाती.

भुजरिया पर्व पर गांव में लगी भीड़

(फोटो: एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

नाच-गाने के साथ मनाया जाता है भुजरिया

इस आयोजन के दौरान मंदिर के सामने एक चौक के समीप गांव की सभी भुजरिया इकट्ठी होती हैं. महिलाएं नृत्य करती है और मंगल गीत गाए जाते हैं. वहीं, एक से बढ़कर एक निशानेबाज बंदूक से निशाना आजमाते हैं. निशानेबाजी के इस त्यौहार पर कई गांवों के हजारों लोग इस आयोजन में शिरकत करते हैं.

हालांकि, भुजरियां का आयोजन पुलिस की मौजूदगी में होता और इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं.

(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×