ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 9 बजे 9 मिनट कार्यक्रम के दौरान लगी आग, कई घर जलकर खाक

9 बजे 9 मिनट कार्यक्रम के चक्कर में 9-10 घरों में आग लग गयी

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका ब्लॉक के सपही गांव में 9 बजे 9 मिनट कार्यक्रम के दौरान कई घरों में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि लोग पटाखे फोड़ रहे थे इसी दौरान आग लग गई, जिसमें करीब 4 घरों को काफी नुकसान हुआ है. राहत की बात रही है कि लोगों को कुछ नहीं हुआ. हालांकि इस आग की वजह से कुछ जानवरों को नुकसान पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव के रहने वाले अनवर ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश में एक जुटता दिखाने के पीएम के 9 बजे 9 मिनट दिया-मोमबत्ती जलाने वाले संदेश पर गांव के लोग दिया जला रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, जिससे अचानक आग लग गई. गांववालों और 2 दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर घंटे भर में ही काबू पा लिया गया है.”

9 बजे-9 मिनट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को अपने एक वीडियो संदेश में देशवासियों से 5 अप्रैल को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए कहा था. पीएम ने जनता से आग्रह कर कहा था, "सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं."

प्रधानमंत्री मोदी ने सलाह देते हुए कहा था कि इस दौरान किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×