ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के 2 मंत्री खबरों में:एक का भतीजा अरेस्ट, दूसरे के बेटे पर फायरिंग का आरोप

बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे और हथियारबंद गॉर्डों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, बच्चों-महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) के 2 मंत्री 24 घंटों के अंदर सुर्खियों में आते हैं और आरोप ऐसे जो 'सुशासन' के दावे करती बिहार सरकार को बगले झांकने पर मजबूर कर दे. एक तरफ जहां सूबे के पर्यटन मंत्री और बीजेपी विधायक नारायण साह के बेटे बबलू पर अपने बगीचे में खेल रहे गांव के बच्चों और महिला परिजनों को पीटने और हवा में फायरिंग करने का आरोप लगा है, वहीं दूसरी तरफ मंत्री लेसी सिंह के भतीजे को पुलिस ने हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

0

बच्चों- महिलाओं को पीटा, हवाई फायरिंग का भी आरोप- क्या है पूरा मामला?

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है जहां गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि नारायण साह के घर के बगीचे में बहुत सारे बच्चे खेल रहे थे लेकिन जब नारायण साह के बेटे बबलू वहां अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तो उन्होंने बच्चों की पिटाई कर दी और हवा में फायरिंग कर सबको डराया.

गांव वालों ने यहां तक आरोप लगा दिए कि जब बच्चों के परिजन वहां पहुंचे तो मंत्री के बेटे बबलू ने उनकी भी पिटाई कर जख्मी कर दिया जिसमें एक महिला भी थी.

मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से मंत्री के बेटे और उनके सहयोगी फरार हो गए थे. लेकिन गांव वालों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और कहा इसे आगे नहीं जाने देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"नारायण साह के बगीचे में करीब 25 बच्चे खेल रहे थे. अचानक उनके बेटे गाड़ी से दस लोगों के साथ उतरे और बच्चों को मारने लगे और अपनी राइफल से फायरिंग करने लगे. मेरा भाई जब वहां पहुंचा तो उसको बेरहमी से मारा गया, मेरी मां की पिटाई की गई और मुझे भी मारा. इसके बाद वो भाग गए."
सारिका कुमारी, पीड़िता

मौके से कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें मंत्री के बेटे के सहयोगियों और गांव वालों के बीच मारपीट देखी जा सकती है. इसके बाद नारायण साह की साफई भी सामने आई है.

उन्होंने कहा, हमारी जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है, बच्चों को मना करने के बाद भी वो वहां खेल रहे थे.पहले वहां हमारे कुछ लोग मामले को शांत करवाने के लिए वहां गए तो गांव वालों ने उनपर पथराव किया. उसके बाद बबलू सिक्योरिटी के साथ वहां पहुंचा तो उन लोगों ने राइफल और रिवॉल्वर छीन ली तो फायरिंग कैसे हुई. गांव वालों के पथराव करने की वजह से ही उन लोगों को और हमारे लोगों को चोट पहुंची है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. फिलहाल ग्रामीण, मंत्री के पुत्र बबलू पर कार्रवाई और घायलों का इलाज करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री लेसी सिंह का भतीजा था ईनामी बदमाश, हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार

लेसी सिंह, जो बिहार सरकार में मंत्री हैं, उनके भतीजे आशीष सिंह उर्फ अठिया समेत 7 लोगों को बिहार पुलिस ने हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है..इन सब हत्या में पुरानी रंजिश और बर्चस्व की लड़ाई सामने आ रही है.. पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह और बेनी सिंह को आशीष सिंह उर्फ अठिया ही गोली मारकर हत्या किया था.. जबकि तीसरा नीरज झा हत्या में अठिया लाइनर का काम किया था..

(इनपुट क्रेडिट- कैलाश यादव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×