ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: दो पक्षों में मारपीट के बाद भागलपुर में प्रदर्शन, टायर जलाकर किया विरोध

आक्रोशित लोगों ने इलाके में रोड जाम कर दी और टायर जलाकर प्रदर्शन किया.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर की दबंगई के खिलाफ लोगों ने देर रात प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने इलाके में रोड जाम कर दी और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि पूर्व डिप्टी मेयर इकबाल उर्फ बाबुल खान और उनके बेटे ने एक परिवार के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद से लोगों में पूर्व डिप्टी मेयर के खिलाफ गुस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान और उनके बेटे पर एक परिवार से मारपीट करने का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट करती नजर आ रही है. ये वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत उर्दू बाजार के बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का बताया जा रहा है.

आक्रोशित लोगों ने इलाके में रोड जाम कर दी और टायर जलाकर प्रदर्शन किया.

किसी बात पर विवाद होने पर बाबुल खान और समर्थकों ने एक शख्स गोपाल साहू के परिवार के साथ मारपीट की. कहा जा रहा है कि ये विवाद सड़क और फब्तियां कसने को लेकर था.

0

लोगों ने विरोध में किया जाम

बाबुल खान के विरोध में भागलपुर में सैकड़ों लोगों ने सड़कों को जाम कर और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग के साथ लोग धरने प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

एक घायल स्टूडेंट की मां ने बताया कि बाबुल खान और उनके परिवार ने उनके बेटे के साथ मारपीट की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो लोगों को हिरासत में लिया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें अगर और दोषी पाए जाते हैं, तो उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर छापेमारी जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×