ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के गोपालगंज के बथुआ बाजार में धमाका, 1 की मौत- डीएम ने बंद कराया बाजार

धमाके के बाद सारण डीआईजी वीरेंद्र कुमार पहुंचे. अभी तक धमाके के काऱम का पता नहीं चल सका है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में आज 09 मार्च को एक बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है. इस धमाके के बाद सारण डीआईजी वीरेंद्र कुमार पहुंच चुके हैं. डीएम और एसपी के साथ डीआईजी ने पूरे मामले की तफ्तीश की. इसके बाद पटना और मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. वहीं दूसरी तरफ इस बम धमाका में अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की गई है, जबकि मृतक हलीम मियां का पुत्र अख्तर आलम गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

इस मामले में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि,

"डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच के अलावा बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है."
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

डीएम ने कहा कि फिलहाल एहतियात के तौर पर बाजार में लोगों के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है. बैरिकेडिंग कर सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

जिस मकान में धमाका हुआ है उसे भी सील कर दिया गया है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के चश्मदीद आरती देवी बताती हैं कि धमाका बहुत तेज था जिस वजह से उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया धमाके की वजह से उनके पति और बच्चों में काफी दहशत है.

चश्मदीद मोहन प्रसाद का कहना है कि,

"उनका मकान और स्वच्छता दीवाल समेत कई कमरा बम धमाका से क्षतिग्रस्त हो चुका है सरकार और प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह का फिर कोई हादसा ना हो सके."
चश्मदीद मोहन प्रसाद

चश्मदीद ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि काफी दूर तक लोगों को सुनाई दिया.

बाजार के लोगों का कहना है कि पहली बार इस तरह का धमाका हुआ है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वह काफी व्यस्त इलाका माना जाता है. सुबह से ही बाजार को खाली करा दिया गया और आसपास की दुकानें बंद करा दी गई है.

(न्यूज इनपुट्स - राजन कुमार)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×