बिहार (Bihar) के छपरा में आरजेडी नेता सुनील राय का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया है जो पूरे केस की जांच कर रही है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में साढ़ा गांव की है. जांच के दौरान पुलिस को अपहृत सुनिल राय का मोबाइल बाजार समिति के मेन गेट पर फेंका हुआ मिला है.
मंगलवार सुबह 4:34 बजे अपराधियों ने सुनील राय को फोन कर घर के बाहर बुलाया और फिर स्कॉर्पियो कार में हथियार के बल पर अपहरण कर फरार हो गए.रामविलास राय, सुनील राय के पिता
सुनील ने विधानसभा का लड़ा था चुनाव
जानकारी के अनुसार, आरजेडी नेता सुनील राय छपरा विधानसभा क्षेत्र से 2020 में चुनाव लड़ चुके हैं. सुनील जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. वहीं, सुनील के घर के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.
अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सुनील राय के पिता रामविलास राय के मुताबिक 14 मार्च 2023 की सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया था. जिसके बाद सुनील राय घर के पास अपने कार्यालय पहुंचे. उसी समय सफेद रंग की गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया.
(इनपुट-महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)