ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल ने दिया डेथ सर्टिफिकेट,अंतिम संस्कार पर पता चला जिंदा है 

बिहार में कोरोना पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3756 नए केस सामने आए हैं.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना के साथ-साथ लापरवाही के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में अजब मामला सामने आया है, अस्पताल ने एक जिंदा शख्स को पहले तो मृत घोषित किया, फिर जिंदा मरीज का डेथ सर्टिफिकेट भी परिवार को सौंपा और किसी और मृतक की बॉडी भी सौंप दी गई. इस बात की सच्चाई तब सामने आई जब अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट लाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मरीज के परिजन ने पटना के बांस घाट के श्मशान पर मुखाग्नि से पहले मृतक का चेहरा दिखाने की मांग की, जब चेहरा दिखाया गया तो सबके होश उड़ गए, क्योंकि शव किसी और का था.

अब इस मामले में अस्पताल ने एक हेल्थ मैनेजर को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया है. साथ ही एक जांच कमेटी बैठाई गई है ताकि अगर कोई और दोषी हो तो उसपर भी कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पटना जिले के बाढ़ के रहने वाले चुन्नू कुमार को ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया था. इसी दौरान वो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए.

कोरोना की वजह से परिवार वालों को मिलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन रविवार की सुबह अचानक अस्पताल की तरफ से बताया गया कि चुन्नू कुमार की स्थिति खराब है. फिर थोड़ी ही देर अस्पताल ने चुन्नू को मृत घोषित कर दिया.

परिवार के मुताबिक चुन्नू की मौत की खबर के बाद अस्पताल ने उन्हें शव नहीं सौंपा. बल्कि सीधे बॉडी को अस्पताल की एंबुलेंस से बांसघाट श्मशान पहुंचा दिया गया. हालांकि चुन्नू कुमार की पत्नी को कफन में लिपटे शव को देखकर शक हुआ कि कदकाठी चुन्नू कुमार की तरह नहीं है, इसलिए परिवार ने चेहरा दिखाने की जिद की. लेकिन जब शव का चेहरा दिखाया गया तो परिवार हैरान रह गया.

0

पीएमसीएच के सूप्रीडेंटेंड आईएस ठाकुर ने क्विंट को बताया,

“चुन्नू कुमार जिंदा हैं और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जिस शख्स की मौत हुई थी उसके परिवार को शव सौंप दिया गया है. वो शख्स पुर्णिया जिले का रहने वाला था. हम मानते हैं कि अस्पताल से बड़ी लापरवाही हुई है, फिलहाल जो बात सामने आई है उसके आधार पर हेल्थ मैनेजर दोषी है जिसे बर्खास्त कर दिया गया है.”

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है वहीं 3756 नए केस सामने आए हैं. फिलहाल बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14695 जा पहुंची है. राजधानी पटना में रविवार को सबसे ज्यादा 1382 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×