बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर (Danapur) में भीषण हादसा हुआ है. यहां गंगा नदी में एक नाव पर सिलेंडर में विस्फोट (Cylinder Blast) हो गया. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त नाव में करीब 20 लोग सवार थे. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य जारी है.
नाव पर खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर
बताया जा रहा है कि नाव के जरिए नदी से अवैध बालू का परिवहन हो रहा था. इस दौरान नाव पर ही खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में नाव सवार 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की सूचना मनेर थाना अध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस घटना में कई नाव सवारों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल घायलों का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है.
इनपुट- महीप राज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)