ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर विपक्ष की बैठक,तेजस्वी बोले- सरकारी आंकड़े सच्चाई से दूर

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 6894 केस, 89 लोगों की मौत

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना से जुड़े हालातों को लेकर रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस मीटिंग में राज्य में कोविड महामारी संक्रमण को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वैक्सीनेशन में पीछे बिहार सरकार, नीतीश कुमार जिम्मेदार’

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार की कोरोना महामारी को लेकर महत्वपूर्ण और जरूरी नीतिगत निर्णय लेने में नाकाम रही, जिसकी वजह से आज बिहार को करोड़ों लोगों का जीवन संकट में है.

देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार कोरोना टीकाकरण के मामले में सबसे निचेल पायदान पर है और वैक्सीनेशन के माध्यम से ही इस महामारी को रोका जा सकता है. वहीं कई राज्य केंद्र से ज्यादा से ज्याद वैक्सीन की मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार चुप्पी साधे हुए बैठी है.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
0

ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं लोग- तेजस्वी यादव

कोरोना महामारी के इलाज में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस मामले में सरकारी आंकड़े सच्चाई से मीलों दूर हैं. क्योंकि मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए दर दर भटक रहे हैं.

“हमने 17 अप्रैल को राज्यपाल महोदय के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना प्रबंधन के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी के गठन का सुझाव दिया था. हम फिर से इस मांग को दोहराते हैं.”

तेजस्वी यादव ने कोविड जांच के अभाव में मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की है. साथ ही सरकार को चेताया कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की जानी चाहिए.

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6894 मामले सामने आए हैं और महामारी से 89 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14,202 मरीज कोविड-19 से रिकवर होकर स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 75,089 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×