ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना के नोहसा में बंदूक की नोक पर युवती का अपहरण, परिवार को धमकी

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की का था परिचित

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. अब राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से एक लड़की का बंदूक की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया है. 22 दिसंबर की रात करीब 8 बजे फुलवारी शरीफ के नोहसा गांव में करीब 15 लोगों ने एक घर में घुसकर जबरन एक युवती का अपहरण कर लिया. इस दौरान वो लोग हथियारों से भी लैस थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिजनों को बनाया गया बंधन

इस मामले को लेकर क्विंट ने जब लड़की के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि, कल रात 8:00 बजे एक आदमी ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उन्होंने जब दरवाजा खोला तो 8 से 10 लोग पिस्टल लहराते हुए अचानक अंदर घुस आए और सभी घर वालों को बंधक बना लिया. लड़की के पिता ने बताया कि,

“फिरोज नामक एक युवक जो नल जल योजना का काम करता है और ठेकेदार है, उसने मेरी बेटी का जबरदस्ती अपहरण किया और गाड़ी में बिठाकर फरार हो गया.”

लड़की की मां से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग घर में बैठे हुए थे, अचानक से कुछ लोग आए और घर के सभी लोगों पर बंदूक तानकर मेरी बेटी को ले जाने लगे. ये देखकर हम लोग घबरा गए और मैंने उनसे कहा कि मेरी बेटी को मत ले जाओ, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी.

लड़की की मां ने आगे कहा,

“मेरे एक बेटे ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पिस्टल की बट से उसे मारा और मेरी बेटी को घसीटते हुए ले गए. जिसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए.”

परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी का कोई भी कसूर नहीं है. जब हमने उनसे पूछा कि किया कोई प्रेम-प्रसंग का मामला था तो लड़की के पिता ने कहा कि, अगर ऐसा होता तो मेरी लड़की अपनी मर्जी से चली जाती, उसके साथ जबरदस्ती नहीं की जाती. फिरोज नाम के युवक ने आकर हम पर गन तानी और जान से मारने की धमकी दी. मेरी बेटी के मुंह पर टेप लगा दिया ताकि वो चिल्ला ना सके. इसीलिए मेरी बेटी की तरफ से ऐसा कोई मामला नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर

लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे और मेरी बेटी को सकुशल घर वापस लेकर आए. घर के सारे लोग काफी बेचैन हैं, उन्होंने बताया कि हमारी बेटी का रिश्ता तय हो चुका था और कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी. लड़की फिरोज नाम के इस आदमी के घर 14 साल के बच्चे को पढ़ाने जाती थी. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि दोनों घरों के बीच काफी नजदीकी थी और आना-जाना लगा रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इस मामले को लेकर फुलवारी थाना के अध्यक्ष राफिकुर रहमान ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर निकाला है, जिस बुनियाद पर ये बात सामने आई है लड़के और लड़की दोनों की बातचीत कुछ समय से चल रही थी. ये कहा जा सकता है के ये लोग एक दूसरे से परिचित थे. लड़की की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×