नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 21 दिसंबर को RJD ने 'बिहार बंद' बुलाया है. इस बीच पार्टी समर्थकों ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन करते हुए रास्तों को ब्लॉक कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, RJD समर्थकों ने कई जगह ट्रेन सेवा को भी बाधित किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 21 दिसंबर की सुबह दरभंगा में RJD समर्थकों ने केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने टायर जलाकर हाईवे को भी ब्लॉक कर दिया. जबकि वैशाली में RJD कार्यकर्ताओं ने भैंसें लेकर हाईवे ब्लॉक कर दिया.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'बिहार बंद' को लेकर 20 दिसंबर को ट्विटर पर लिखा, ''NRC और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद है.''
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के समर्थन में नहीं है. नीतीश ने 20 दिसंबर को ऐलान किया कि NRC बिहार में लागू नहीं होगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “काहे का NRC? बिल्कुल लागू नहीं होगा.” हालांकि, JDU ने नागरिकता संशोधन बिल पर अपनी सहयोगी पार्टी BJP का संसद में समर्थन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)