ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: सारण में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत, 17 की आंखों की रोशनी गई

Bihar hooch tragedy: लोगों का कहना है कि बुधवार की रात घर-घर में सावन की पूजा थी. पूजा के बाद लोगों ने शराब पी थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के सारण जिले में जहरीली शराब (Hooch Tragedy) से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार से लेकर अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं 17 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बीमार लोगों का इलाज पटना के PMCH और छपरा में कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल के बाद डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया जहरीली शराब से मौत की बात सामने आ रही है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौत की शराब, कौन जिम्मेदार?

लोगों का कहना है कि बुधवार की रात घर-घर में सावन की पूजा थी. पूजा के बाद लोगों ने शराब पी. गुरुवार सुबह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद पीड़‍ितों को निजी और सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखकर कुछ लोगोंं को PMCH भेज दिया.

पटना ले जाने से पहले ही चंदन महतो की सांसें थम गई थीं. उसकी अंत्‍येष्टि भी कर दी गई. वहीं मकेर थाना के कमल महतो की मौत पटना जाने के दौरान हो गई. जबकि इलाज के दौरान पटना में ओमनाथ महतो, सकलदीप महतो, धनीलाल महतो और चंदेश्वर महतो की मौत हो गई. राजनाथ महतो की मौत एक निजी अस्‍पताल में हुई है.

मृतकों की सूची:

  • चंदन कुमार, पिता पारस महतो, उम्र 25 वर्ष

  • कमल महतो, पिता कंसी महतो, उम्र 55 वर्ष

  • ओमनाथ महतो, पिता भरोस महतो, उम्र 30 वर्ष

  • सकलदीप महतो, पिता भरोस महतो, उम्र 40 वर्ष

  • धनी लाल महतो, पिता बीगल महतो, उम्र 52 वर्ष

  • राजनाथ महतो, पिता पोषण महतो, उम्र 60 वर्ष

  • चंदेश्वर महतो, पिता विलास महतो, उम्र 40 वर्ष

  • चंदेश्‍वर महतो, पिता रामायण महतो, उम्र 60 वर्ष

  • उपेंद्र महतो, पिता गणेश महतो, उम्र 30 वर्ष

वहीं जहरीली शराब पीने से 17 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. बताया जा रहा है कि लोगों को देखने में परेशानी हो रही है.

कलेक्टर-एसपी ने किया क्षेत्र का दौरा

सारण के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि पटना में भर्ती कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में मेडिकल टीम तैनात की गई है. घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. डीएम ने बीमार लोगों से प्रशासन को सूचना देने की अपील की है, जिससे कि उनका बेहतर इलाज हो सके. इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है.

वहीं एसपी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसके लिए टीमों का गठन किया गया है. इसमें प्रशासन और एक्साइज विभाग के लोग भी शामिल हैं.

इनपुट- वी चंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×