ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीवान में 3 साल की बच्ची को खरीदकर लाई महिला, करती थी टॉर्चर, लोगों ने बचाया

बच्ची को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के सीवान में तीन साल की मासूम के साथ खरीद-फरोख्त के बाद मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक मामला हसनपुरा MH नगर थाना क्षेत्र के उसरी का है. जहां सुरसती नाम की महिला तीन साल की बच्ची को खरीदकर अपने घर ले आई. उसके बाद बच्ची को प्रताड़ित भी किया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मामले का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मासूम के साथ बर्बरता

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला किसी डॉक्टर के कहने पर बच्ची को खरीदकर लेकर आई थी. बच्ची के साथ मारपीट किया जाता था. इसके साथ ही बच्ची को घर के बाहर एक बोरे पर सुलाया जाता था और उसके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता था. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला ने उन लोगों से भी झगड़ा कर लिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

ऊषा देवी नाम की महिला ने बताया कि सुरसती नाम की महिला बच्ची के साथ रोज मारपीट करत मार रही थी. जब आसपास के लोगों ने इसको लेकर टोका तो झगड़ा करने करने लगी. इसके साथ ही उसने बताया कि बच्ची को दरवाजे पर सुलाया जाता था.

बाल कल्याण समिति के हवाले बच्ची

वहीं पूरे मामले की सूचना थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दी गई. जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची का मेडिकल करवाया. बच्ची को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है. वहीं आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

इनपुट: महीप राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×