ADVERTISEMENT

"हम भूखे मर जाएंगे" बिहार में सड़क पर क्यों उतरे BTET-CTET के अभ्यर्थी?

Patna में एक शिक्षक ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार अभ्यर्थियों पर कितना लाठी बरसाएगी.

Published
राज्य
2 min read

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं. शुक्रवार 17 मार्च को हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहे पर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

ADVERTISEMENT

अभ्यर्थियों को 44 महीने से बहाली का इंतजार

बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर कई जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि वो 44 महीने से बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर दे रही है.

प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी ने कहा, "नीतीश और तेजस्वी सरकार अब कितना लाठी बरसाना चाहती है. हम लोग भूखे मर जाएं. हम B.Ed किए, दो बार CTET किए. हम लोग जिंदा नहीं रहें. हम लोग यहां के नागरिक नहीं हैं."

एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार हमारी नहीं सुन रही है. हमारी सरकार से विनती है कि हमें रोड से बोट पर भेजा जाए.

बिहार में नीतीश कुमार हम लोगों पर हिटलर की तरह राज करना चाहते हैं. हिटलर की नीति थी कि लोगों को इतना भूखा रखो कि वो जिंदा रहने को ही विकास समझे, नीतीश कुमार यही कर रहे हैं. हम लोग पिछले 44 महीन से CTET-BTET पास करके, बीएड किए, कई अभ्यर्थियों ने कर्ज लेकर बीएड, सीटेट की पढ़ाई की है. 44 महीने से हम लोग जिंदाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं. क्या ये हमारी जगह है?
अभ्यर्थी

प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी ने कहा, "सरकार 4 साल से बहाली की बात कर रही है, लेकिन बहाली के नाम पर युवा वर्ग सड़क पर है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी पहली कलम युवा वर्ग के लिए चलेगी, लेकिन कुछ नहीं मिला. सरकार एक तारीख बताए कब नोटिफिकेशन आएगा. जब तक नोटिफिकेशन नहीं आएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."

ADVERTISEMENT

प्रदर्शनकारी विधानसभा तक मार्च निकालना चाह रहे थे कि पुलिस ने उन्हें डाक बंगला चौराहे पर ही रोक लिया. दरअसल, अभ्यर्थी लंबे समय से शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. पिछले महीने 3 फरवरी को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था, "वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं, महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×