ADVERTISEMENTREMOVE AD

प बंगाल: BJP की किरकिरी, कांग्रेस नेता की पत्नी ने ठुकराया टिकट

शिखा मित्रा ने कहा- ‘मुझसे अनुमति नहीं ली गई, मैं बीजेपी के लिए लड़ना नहीं चाहती हूं’

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा चौधरी (मित्रा) को बीजेपी ने चौरांगी सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, इस घोषणा के बाद शिखा चौधरी ने एक वीडियो जारी करके अपनी उम्मीदवारी से इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई थी.

शिखा मित्रा के बेटे और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के महासचिव रोहन मित्रा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शिखा मित्रा ने कहा कि “मैं बीजेपी के लिए चुनाव में नहीं खड़ी होउंगी”और मेरी उम्मीदवारी की खबर बिल्कुल गलत है.

द क्विंट से बात करते हुए, शिखा मित्रा के बेटे ने कहा कि, जब उन्हें टिकट मिलने की खबर आई, उस वक्त वे सो रही थीं और जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला, उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

“मेरी मां चुनाव में खड़ी नहीं हो रही हैं. बीजेपी के लिए तो बिल्कुल नहीं. इसके लिए हमसे अनुमति नहीं ली गई.”
रोहन मित्रा, शिखा मित्रा के बेटे और महासचिव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस

शिखा मित्रा, जो कि अभी तक आधिकारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस की सदस्य हैं, फिलहला राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं, 2014 में उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन सुवेंदु अधिकारी से उनके घर पर मुलाकात के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.

रोहन मित्रा ने द क्विंट से कहा कि, सुवेंदु अधिकारी ने उनसे बीजेपी में शामिल होने की रिक्वेस्ट की थी और उनके टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि वे इस पर विचार करेंगी, लेकिन अगले दिन ही उन्होंने मना कर दिया.

हालांकि मित्रा परिवार ने कहा है कि वे अभी सुवेंदु अधिकारी से बेहतर संबंध रखते हैं. रोहन मित्रा ने यह भी कहा कि 2014 में भी उनकी मां को बीजेपी ने टिकट ऑफर किया था, जिसे लेकर उन्होंने मना कर दिया.

हम अपने पिता (सोमेन मित्रा) की विरासत के साथ हैं. हम जहां भी हैं हम खुश हैं.
रोहन मित्रा, शिखा मित्रा के बेटे और महासचिव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस

शिखा मित्रा के बेटे और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के महासचिव, रोहन मित्रा का कहना है कि, उनकी मां सक्रिय राजनीति से दूर रहना चाहती हैं लेकिन सोमेन मित्रा फाउंडेशन के जरिए जरुरतमंद लोगों की मदद करना चाहती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें