ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के छठे दिन ही धंस गया योगी का 'ड्रीम प्रोजेक्ट'

पीएम मोदी ने 16 जुलाई को किया था बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बुंदेलखंड एक्प्रेस-वे के उद्घाटन से पहले ये दावा किया जा रहा था कि ये एक्सप्रेस-वे मजबूती का मिसाल होगा. लेकिन, हकीकत ये है कि उद्घाटन के छठे दिन ही बारिश ने एक्सप्रेस-वे की मजबूती की हवा निकाल दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. अभी इसे चालू हुए 5 दिन हुए हैं कि जालौन के पास एक्सप्रेस-वे धंस गया है.

यूपी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जमकर प्रचार किया था. कहा गया कि देश के बड़े-बड़े इंजीनियर्स ने इस पर बहुत की बारीकी से काम किया है. लेकिन, पहली ही बारिश ने एक्सप्रेस-वे में धरार पैदा कर दी और मजबूती की पोल खोल दी.

बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का वीडियो जैसे ही सामने आया समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने टूटे एक्सप्रेस-वे पर ट्वीट कर कहा कि ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना.'

समाजवादी पार्टी ने टूटे एक्सप्रेस-वे का वीडियो शेयर कर लिखा 'बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की पोल. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बारिश में निकला दम. अधूरे एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंडियों के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है. शर्म करो प्रचारजीवी सरकार.'

बता दें, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण सबसे तेज गति से कराया गया था. 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन कैथरी टोल प्लाजा के पास आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में दिल्ली हाईवे से जोड़ा गया है. 296 किलोमीटर के लंबे इस एक्सप्रेस वे को महज 28 महीने में बनाने का दावा किया गया है.

UPDA के अधिशाषी अभियंता चंद्र भूषण ने बताया कि बारिश में पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी कटान की समस्या आई है. टीम को भेजकर एक्सप्रेसवे के धंसे हिस्से को दुरुस्त कराया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×