ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः पटना में बस दुर्घटना में 8 की मौत 35 से ज्यादा घायल

शादी के लिए बारातियों को लेकर जा रही थी बस. इस दौरान ये हादसा हुआ.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की राजधानी पटना में एक बस पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल शादी के लिए बारातियों को लेकर ये बस जा रही थी. जिस दौरान ये हादसा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायलों का हो रहा है इलाज

पुलिस के मुताबिक, पटना के बैरिया से बारातियों से भरी बस पिपरा थाना के भभौल गांव के लिए निकली थी. इसी बीच गौरीचक के कंडाप गांव के पास बस से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और बस पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घायलों के मुताबिक, बस में 70 से अधिक लोग सवार थे. घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) अस्पताल और पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

0

भीड़ ने बस में लगाई आग

घटना से गुस्साई भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि हादसे के पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी, सीताराम केसरी की 20 साल पुरानी गलती से क्या सीखें

(इनपुटः IANS)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहांक्लिक करें. )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×