ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश की कमी के बीच नाकाम आशिक ने 5 लाख रुपये में लगा दी आग

शख्‍स ने बताया कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उससे विवाह करने के लिए उसने कंपनी के लॉकर से नगदी उठाई थी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक ओर देश के कुछ हिस्‍सों में लोग नोटों की कमी की समस्‍या से परेशान हैं. दूसरी ओर मध्‍य प्रदेश के सीहोर में एक नाकाम आशिक पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने 5 लाख रुपये के नोटों को आग के हवाले कर दिया. रुपये उस कंपनी के थे, जिसमें वह शख्‍स काम करता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान स्पदंन स्फूर्ति वित्त कंपनी के कैशियर जितेन्द्र गोयल (22) के रूप में हुई है. आरोपी कंपनी के लॉकर से 18 अप्रैल को 6.74 लाख रुपये की नगदी लेकर गया था. कंपनी के प्रबंधक राजेश सोमैया ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हरदा जिले में गोयल के गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में गोयल ने बताया कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उससे विवाह करने के लिए उसने कंपनी के लॉकर से नगदी उठाई थी. पुलिस ने बताया कि युवती की तरफ से विवाह से इनकार करने से परेशान शख्‍स ने 5 लाख रुपये कीमत के नोटों को आग लगा दी. इनमें अधिकतर 500 रुपये के नोट थे.

खुदकुशी करने जा रहा था शख्‍स

नोटों को आग लगाने के बाद वह शख्‍स खुदकुशी करने जा रहा था, लेकिन पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से 5 लाख रुपये कीमत के जले हुए नोट और 46000 रुपये नकद बरामद कर लिए. इसके अलावा 1,28,000 रुपये की नगदी उसके घर की आलमारी से बरामद किए. पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×