ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायपुर: आंगनबाड़ी केंद्र बने एक साल भी नहीं हुआ, टाइल्स गिरने से 4 बच्चे घायल

बालोद के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि चारों बच्चों की हालत ठीक है. हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के रायपुर (Raipur) में भैसबोड़ गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ा हादसा हो गया. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के विधानसभा क्षेत्र भैसबोड़ गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र में दीवार पर लगे टाइल्स 4 बच्चों के सिर पर गिर गए. चारों बच्चों के सिर पर बुरी तरह चोट आई. जिसके बाद आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के माध्यम से चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुए.

बालोद के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि, "चारों बच्चों का स्वास्थ्य फिलहाल अच्छा है बच्चों का इलाज जारी है. प्रशासन उनका इलाज करा रहा है. इस घटना की जांच कराई जाएगी और महिला विकास मंत्री के साथ मिलकर किसी भी आगनबाड़ी में अगर ऐसी परिस्तिथि है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा."

बच्चे सेंटर के अंदर बैठे थे, तभी उन पर टाइल्स गिरी जिससे वे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×