ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: इलाज के लिए मांगे 3 लाख, बघेल ने दिए 20 लाख, किसान के घर किया भोजन

Chhattisgarh: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छपोरा गाँव के लोगों से मिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लगातार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत राज्य के लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बघेल ने सक्ति में लोगों से मुलाकात की. कहीं उन्होंने किसी को इलाज के लिए सरकारी मदद दी तो कहीं कृषि कर्ज को लेकर समस्याएं सुनीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छपोरा गांव के लोगों से मिले. इस मुलाकात के दौरान सक्ति से पहुंचे मोहम्मद हारून ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए 3 लाख रूपये की आवश्यकता बताई. मुख्यमंत्री ने इलाज की गंभीरता को देखते हुए विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत हारून को 20 लाख रुपये दिए. साथ ही कहा, आपके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारी जवाबदारी है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

कृषि ऋण माफी की तारीफ

भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सेधरा से पहुंचे सीएम का लच्छेराम यादव ने कृषि ऋण माफ के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके 1 लाख 10 हजार रुपये कृषि ऋण माफ हुए हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने सवाल किया इस साल कितना धान बेचा है? जिस पर लच्छेराम यादव ने कहा कि लगभग मुझे 4 लाख रुपये मिले हैं. और हर साल लगभग मैं 635 कट्टा धान बेचता हूं. लच्छेराम यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रशंसा की.

बहुत मजा आथे छत्तीसगढ़िया खेल में..

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी जिक्र किया. उन्होंने वहां ग्रामीणों से पूछा कि कौन लोग छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल रहे हैं और मजा आ रहा या नहीं?

इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि बहुत मजा आ रहा है छत्तीसगढ़िया खेल में. बहुत दिन बाद खेलने का मौका मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बघेल ने छपोरा में की कई घोषणाएं

छपोरा गांव में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएं कीं जो छपोरा के विकास के लिए सहायक होंगे.

- ग्राम छपोरा में पुलिस चौकी खोली जायेगी.

- ग्राम छपोरा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला की स्थापना.

- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसौद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन.

- ग्राम जमड़ी-हरेठी खुर्द-जुनवानी रोड निर्माण.

- मरघट्टी से रनपोटा पीएमजेएसवाय और मिरौनी से नरियरा रोड तक सड़क निर्माण.

- ग्राम पंचायत आमापाली, वि.ख. जैजैपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण.

- ग्राम छिर्राडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं अहाता निर्माण, ग्राम हरदीडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं अहाता निर्माण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काशीगढ़ में बघेल बोले-"हमारी सरकार लोगों की जेब में पैसा डाल रही"

मुख्यमंत्री अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत नवगठित सक्ती जिला के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काशीगढ़ पहुंचने से पहले मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने मां चंद्रहासिनी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान कहा कि वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ यहां आए हैं. उन्होंने बताया- ''हमने सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफी का फैसला लिया. साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत भी की. योजना के तहत अब तक दो किश्तों का भुगतान किया जा चुका है और तीसरी किश्त दीवाली के पहले 17 तारीख को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से जानकारी मिली कि वे और भी अन्य गतिविधियों से जुड़ना चाहती हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क की शुरुआत करने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान के घर लिया छत्तीसगढ़िया खाने का जायका

मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम छपोरा में किसान वेद राम साहू के यहां भोजन किया.

वेद राम साहू ने हर्ष जताते हुए कहा कि एक किसान परिवार का मुख्यमंत्री ही किसान के घर का भोजन स्वीकार कर सकता है. उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं, जिसके फलस्वरूप आज किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है.

वेदराम ने कहा कि मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि, प्रदेश के मुखिया एक छोटे किसान के घर भोजन स्वीकार करेंगे. यह मुख्यमंत्री जी की बड़प्पन है जो एक किसान के घर का भोजन बड़े प्रेम से स्वीकार किया परिवार जनों के नाम पूछे और आत्मीयता से मुलाकात भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हसौद नगर में सामाजिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की राशि

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सक्ती के हसौद नगर में विभिन्न समाज के प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों और उनकी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री को मरार पटेल समाज के खगेश पटेल ने शाकंभरी बोर्ड की स्थापना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बोर्ड की स्थापना से समाज के लोगों के रोजगार के अवसर बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाजों द्वारा सामाजिक भवन निर्माण की मांग पर कहा कि भवन निर्माण के लिए पहले जमीन की रजिस्ट्री कराएं, फिर सहयोग किया जाएगा.

मुलाकात के दौरान साहू समाज के जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू ने भी सामाजिक भवन और जैजैपुर की सीता टंडन ने पीएचडी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. मरार पटेल समाज के खगेश पटेल ने अमोदा में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने इस पर एसडीएम को जांच कर कार्यवाही करने कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×