ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh: खराब सड़क पर BJP नेता का देवीगीत वायरल, कुलदेवी से की अपील

Tor Radda La Banwa De O Daai: रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी देवी का मंदिर आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नवरात्र के दौरान जसगीत गाने (देवी गीत) की परम्परा रही है. वैसे तो इस सुरीली परंपरा में माता की भक्ति की जाती है,लेकिन छत्तीसगढ़ के एक गायक ने इसमें अपना क्रिएटिव प्रयोग किया है. वायरल हो रहे वीडियो में गायक जसगीत में सड़कों की समस्या को लेकर रायगढ़ की कुलदेवी बंजारी माता से सड़क बनवाने की अपील करता नजर आ रहा है. गाने के गायक सोनी टीवी के रियलिटी शो 'फेम एक्स-चल उड़िये' के अंतिम 2 राउंड में पहुंचे और बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आमंत्रित सदस्य राकेश शर्मा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन दिन में गाना तैयार

राकेश शर्मा ने इस वायरल हो रहे गाने के बोल हैं "तोर रद्दा ला बनवा दो ओ दाई मां बंजारी हो (Tor Radda La Banwa De O Daai) ", यानी हे बंजारी माता आप अपने पास आने वाले रास्ते को बनवा दें. गाने के बोल लिखे हैं बयार अखबार के फोटो जर्नलिस्ट अनिल वर्मा (बबली वर्मा) ने. बबली वर्मा ने बताया कि नवरात्र के शुरू होने के एक दिन पहले मैंने राकेश को यह गाना दिखाया तो वह खुश हो गए और अगले दिन गाना गाया और तीसरे दिन शूटिंग भी कर ली.

गायक राकेश शर्मा ने क्विंट से बात करते हुए दावा किया कि "खराब सड़कों को लेकर जिले में आक्रोश है और लोग अलग-अलग तरीकों से विरोध जता रहे हैं. मैं गायक हूं तो मैंने गाने के माध्यम से ही अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. तीन दिन में ही पूरे गाना तैयार हुआ. शूटिंग के दौरान हम घायल भी हुए हैं, आशा है कि मेरे इस प्रयास से शायद कुछ असर हो."

बता दें कि रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी देवी का मंदिर आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है और लोगों की आस्था का केंद्र भी है. मगर खराब सड़क के कारण यहां दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनी रहती है. रायगढ़ से 17 किलोमीटर दूर बंजारी देवी का मंदिर का सफर श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल हो जाता है. पिछली बीजेपी सरकार के समय से ही सड़कों की हालत खराब चली आ रही है. आरोप है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व अली कांग्रेस शासन के 4 सालों में भी सड़क की कोई भी मरम्मत नहीं हुई.

0

कौन हैं राकेश शर्मा?

नवरात्र के समय कई म्यूजिक कंपनियां और कलाकार देवी भजन का एल्बम निकालते हैं. बंजारी मंदिर की सड़क को लेकर इस बार राकेश शर्मा ने यूट्ब पर गाना रिलीज किया है. भजन में यह बताया गया है कि खराब सड़क के कारण भक्तों को क्या परेशानी उठानी पड़ती है. इसमे उन्होंने खुद एक्टिंग भी की है.

बता दें कि राकेश शर्मा 2007 में सोनी सब के म्यूजिक हंट थीम पर बने कार्यक्रम 'फेम एक्स-चल उड़िये' से सुर्खियों में आये थे, इसमें वे अंतिम दो राउंड तक पहुंचे हैं. वे फाइनल पहुंचने से चूक गए. इनमें जज की भूमिका में मशहूर गायक दलेर मेहंदी भी थे.

साथ ही राकेश शर्मा बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आमंत्रित सदस्य भी हैं.

एक्शन में बघेल सरकार 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए भेंट-मुलाकात कर रहे हैं. इस दर्जन उन्हें खराब सड़कों की शिकायतें भी मिल रही है. नतीजतन उन्होंने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को हटा दिया और कलेक्टर्स को सड़क निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार प्रदेश में साल 2021 में 12,395 सड़क हादसों में से 5,413 लोगों की मौत हुई है. विपक्षी पार्टी बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी भी खराब सड़कों को लेकर लगातर मुखर विरोध कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें