ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के कार्यक्रम में जा रहे 3 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हादसे में मौत

यह घटना पंजाब के मोगा जिले की है, जहां ये कार्यकर्ताओं की मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गयी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 3 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि अन्य 37 घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह घटना पंजाब के मोगा जिले की है, जहां ये कार्यकर्ताओं की मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब पंजाब रोडवेज की एक बस और मिनी बस, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सवार थे, वो लोहार गांव के पास आपस में टकरा गई.

मोगा के डीसी संदीप हंस ने मीडिया से कहा कि "सुबह एक दुर्घटना हुई, जिसमें दो बसें आपस में टकरा गईं. मिनी बस तेज गति में थी, जिसके बाद वह दूसरी बस से टकरा गई". उन्होंने अभी बताया कि मृतकों में मिनी बस का ड्राइवर भी शामिल है.

डीसी संदीप हंस के मुताबिक घायलों में से 2 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 9 को इमरजेंसी वॉर्ड से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मिनी बस में सवार कांग्रेसी कार्यकर्ता समारोह में शामिल होने के लिए जीरा से चंडीगढ़ जा रहे थे.

0
घायलों को मोगा के जिला अस्पताल और फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया .

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने ट्वीट किया:

"मोगा जिले में हुई बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें तीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए .डिसी मोगा को सभी घायलों को तुरंत पूर्ण चिकित्सा प्रदान करने और सरकार को एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है ".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×