ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा पुलिस के लिए बड़ी शर्मिंदगी, रिश्वत का कथित रेट-कार्ड वायरल

16 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी की योगी सरकार के लिए बड़ी शर्मिंदगी के हालात बन गए क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित रिश्वत का रेट कार्ड वॉट्सऐप में वायरल हो गया. इसमें साफ साफ इस बात का जिक्र है कि नोएडा क्राइम ब्रांच का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कहां कहां से रुपए की वसूली करता है.

इस वॉट्सऐप से पूरे राज्य के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. नोएडा के एसएसपी अजयपाल ने क्राइम ब्रांच के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भंग कर दिया है और इसके सभी 16 कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी से लेकर जिले के पुलिस कप्तान तक को इस ट्वीट में टैग किया गया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसूली का रेट कार्ड

जो व्हाट्सएप वायरल हुआ है उसके मुताबिक क्राइम ब्रांच के अधिकारी हर महीने रिश्वत के रूप में लाखों रुपए वसूलते हैं. इस मैसेज को यूपी पुलिस के एक सिपाही ने ट्वीट कर दिया. मैसेज में फोन नंबर देकर बताया गया है कि क्राइम ब्रांच के लोग कहां-कहां से रिश्वत लेते हैं. इसमें नकली सीमेंट बेचने वाले, होटल चलाने वाले, सरिया चोरी करने वाले, नकली डीजल बेचने वाले, सट्टा जुआ चलाने वाले लोगों के साथ-साथ और भी कई तरह के अनैतिक काम करने वाले लोगों से वसूली जाने वाली रकम का ब्यौरा दिया गया है.

DIG ने दिया ये बयान

सिपाही के आरोपों के बारे में किये गये सवालों पर पुलिस उप महानिरीक्षक(कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने कहा, ''आरोप गंभीर हैं. जांच के निर्देश दे दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक(नगर) अरुण कुमार जांच कर रहे हैं.'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस सिपाही के ट्वीट की बात हो रही है, उससे पूछताछ की गयी है. उसने ऐसा कुछ भी लिखने से इंकार किया है. प्रथमदृष्टया यह भी नहीं लगता कि सिपाही के मोबाइल फोन से ऐसा कोई मैसेज भेजा गया है.

यह पूछने पर कि जब सिपाही इनकार कर रहा है तो 16 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर क्यों किया गया, कुमार ने कहा कि एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) पर आरोप लगा है. चूंकि उसकी जांच हो रही है इसलिए उसमें शामिल पुलिसकर्मियों को मुख्य काम से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है ताकि जांच प्रभावित ना हो.

इस ट्वीट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. ट्वीट में नोएडा जनपद में तैनात एसपी स्तर के एक अधिकारी पर हर महीने रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.

एनकाउंटर पर उठाया सवाल

इसी से जुड़े एक ट्वीट में हाल ही में हुई नोएडा पुलिस की उस मुठभेड़ पर भी सवाल उठाया है जिसमें श्रवण नामक बदमाश मारा गया था. जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्रवण का ‘‘एनकाउंटर'' करवाने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और 50 हजार रुपये अभी देने हैं. ट्वीट में पुलिस अधिकारियों की ओर से बिहार के लिए बुक कराए गए एक लाख रुपए के एयर टिकट का जिक्र भी है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - सुनंदा पुष्कर केस:दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट,शशि थरूर आरोपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×