ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के 5 लाख डोज बर्बाद किए: केंद्र

वैक्सीन डोज में कमी को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन की भी मांग बढ़ रही है. लेकिन वैक्सीन की सप्लाई को लेकर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में टकराव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है और वैक्सीन की 5 लाख डोज बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन पर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में टकराव

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी है. जिसकी वजह से कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण का काम नहीं हो पा रहा है और लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है.

राजेश टोपे ने 8 अप्रैल को कहा कि, केंद्र कोरोना वैक्सीन के 17 लाख डोज भेज रहा है, लेकिन यह संख्या काफी कम है. हमें प्रति सप्ताह वैक्सीन की 40 लाख खुराक की जरुरत है.

केंद्र का महाराष्ट्र सरकार पर आरोप

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार जारी है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि, महाराष्ट्र के पास वैक्सीन के 23 लाख डोज हैं, जो कि 5 दिनों के लिए सप्लाई किए गए हैं. हर राज्य में कोविड वैक्सीन का 3 से 4 दिन क स्टॉक है. यह राज्य की जिम्मेदारी बनती है कि वो विभिन्न जिलों में वैक्सीन पहुंचाए. हकीकत ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन के 5 लाख डोज बर्बाद कर दिए हैं.

वहीं 7 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन की कमी को लेकर हमला बोला था. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि, “महाराष्ट्र की सरकार अपनी नाकामी छुपाने और लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रही है.”

डॉ हर्षवर्धन ने ये भी कहा कि, “वैक्सीन की सप्लाई का रियल टाइम चेक किया जा रहा है. राज्य सरकार को इसके बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर जो आरोप लगाया जा रहा है वो आधारहीन है.”

केंद्र सरकार नहीं कर रही है सहयोग: NCP

वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने ट्वीट किया और लिखा कि,

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है. केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार का सहयोग नहीं कर रही है, क्योंकि हमारी विचारधारा उनके जैसी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें