भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं. ये खतरनाक बीमारी अब तक 29 लोगों की जान ले चुकी है. यहां जानिए किस राज्य में क्या है हाल.
केरल में सबसे ज्यादा केस
सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले केरल में सामने आए हैं जहां 194 मामले की पुष्टि हो चुकी है जिनमें एक की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में वायरस का कहर
महाराष्ट्र ऐसा दूसरा राज्य है जिसमें सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 193 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 75 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 11 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 53 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. और 6 मरीज ठीक हो चुके हैं.
गुजरात में एक और शख्स की मौत
गुजरात में 45 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत. राज्य में अब तक कुल 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोनावायरस के कुल 58 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
राजस्थान में एक और नया केस
राजस्थान में कोरोना वायरस से 40 साल के एक और युवक का टेस्ट पॉजीटिव आया है. राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 60 हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोना के 17 नए मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है.
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में अब तक 33 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब में कोरोना का 1 और मामला, कुल संख्या 39
सोमवार को पंजाब में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब यहां कोरोनासंक्रमित 39 मरीज हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: भारत में अब तक 1071 कन्फर्म केस, 29 मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)