ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में CRPF के 15 जवान पाए गए COVID-19 संक्रमित

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दिल्ली स्थित बटालियन में तैनात 15 जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये जवान सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के हैं जिसके नौ जवान गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे. इन ताजा मामलों के साथ इस इकाई में संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी जवानों को आइसोलेट किया गया

अधिकारी ने कहा कि मरीजों को आइसोलेट कर दिया है और उन्हें यहां मंडावली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यूनिट के करीब 12 और जवानों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. अधिकारी ने कहा कि इस इकाई के जवानों की जांच तब करायी गई जब पिछले हफ्ते बटालियन जाने वाला एक हेड कान्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. हेड कान्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है. वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था.जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

देशभर में कुल 26,917 केस,24 घंटे में 1975 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 26917 हो गई है, 20177 एक्टिव मामले हैं, अब तक 826 लोगों की मौत हुई है, 5913 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1975 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 47 मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×