ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमात कार्यक्रम में शामिल शख्स कोरोना पॉजिटिव,अरुणाचल का पहला केस

16 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना हुआ था और 24 मार्च से घर में ही अलग रखा गया था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाला 31 वर्षीय शख्स कोरोना वायारस से संक्रमित पाया गया है. यह व्यक्ति प्रदेश के लोहित जिले में मिला है. अरुणाचाल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पी. प्रथिबन ने बताया कि जिले के मेडो इलाके के निवासी के नमूने जांच के लिए असस के डिब्रूगढ़ स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट में उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 मार्च को निजामुद्दीन के कार्यक्रम में हुआ था शामिल

उन्होंने बताया कि इस शख्स ने निजामुद्दीन में आयोजित हुए कार्यक्रम में 13 मार्च को शिरकत की थी. वह 16 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना हुआ था और 24 मार्च से घर में ही अलग रखा गया था. इस व्यक्ति में 16 दिन बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आये थे.

प्रथिबन ने बताया कि जिला स्वारस्थ्य अधिकारियों ने उसे तेजू ज़ोनल अस्पताल के एक विशेष पृथक वार्ड में रखा है. उसके परिवार के सभी सदस्य पृथक केन्द्र में हैं. उसके परिवार के सदस्यों के नमूनों को भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

राज्य के निगरानी अधिकारी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) एल. जम्पा ने बताया कि उस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले नेमसई जिले के छह अन्य लोगों की जांच भी की गई थी, जिनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.

बता दें कि कोरोनावायरस की दहशत के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकले सैंकड़ों लोग भी सुर्खियों में हैं.इन लोगों की पहचान की जा रही है साथ ही जांच की जा रही हैं. कहा ये जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में गए इन लोगों से कोरोनवायरस फैल रहा है क्योंकि इनमें से कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और कई कोरोना संदिग्ध. इस बीच उम्मीद की बात ये है कि कई राज्य ऐसे लोगों को ट्रैक करने में कामयाब रहे हैं, कुछ लोग खुद भी सामने आए हैं और राज्य इसे लेकर अलग-अलग कदम भी उठा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×