ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के साकेत में CRPF का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव 

संक्रमित शख्स CRPF डॉक्टर हैं और ऑफिसर मेस में रहते थे.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के साकेत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है. संक्रमित शख्स CRPF डॉक्टर हैं और ऑफिसर मेस में रहते थे. अब ऑफिसर मेस के सारे गेस्ट और स्टॉफ को क्वॉरंटीन में रखा गया है और संक्रमित डॉक्टर को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले दिल्ली के एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के एक डॉक्टर इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार की भी जांच चल रही है. इससे पहले कुछ मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 32 केस और बढ़ गए, जिसमें 29 मरकज के हैं. अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है. दिल्ली में अभी 700 के करीब कोरोना के संदिग्ध मामले हैं.

दिल्ली में छह संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, दो संक्रमितों की मौत हो गई और एक विदेश जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के तीन डॉक्टरों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, राजधानी में 152 संक्रमितों में 53 लोग वह हैं जो दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. गुरुवार को भी काफी लोगों की रिपोर्ट आएगी. इसके बाद मामलों की संख्या और भी बढ़ सकती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×