ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: कानपुर जेल के कैदियों का नए कैदियों संग रहने से इंकार

कोरोनावायरस फैलने के डर से कानपुर जेल के कैदियों ने जेल में नए आ रहे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस फैलने के डर से कानपुर जेल के कैदियों ने जेल में नए आ रहे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया है. पुराने कैदियों का कहना है कि उन्हें डर है कि नए कैदी अपने साथ इस वायरस को ला सकते हैं. हालांकि, कानपुर में अब तक कोई भी कोरोना संदिग्ध सामने नहीं आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने जेल में रह रहे ‘पुराने’ कैदियों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो जेल अधिकारियों ने नए कैदियों को अलग बैरक में रखने का इंतजाम किया.

जेल के कैदी यह भी चाहते हैं कि उनकी कोर्ट में पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हों, क्योंकि कोर्ट जाने पर वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं. एक जेल अधिकारी ने कहा, "यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम निर्णय नहीं ले सकते हैं. हम कोर्ट से इस बारे में आग्रह करेंगे, फिर देखते हैं कि क्या हो सकता है."

इस बीच, जेल अधीक्षक ने कहा कि कैदियों को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे और किसी को भी बिना मास्क के घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

“हम कैदियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं और उन्हें साबुन उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने जो सलाह जारी की हैं, उन्हें जेल की दीवारों पर चिपका दिया गया है”
जेल अधीक्षक

कोरोना के केस बढ़कर हुए 107

सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केस 107 हैं. लेकिन ये संख्या और ज्यादा हो सकती है. देश में कोरोना की वजह से दो मौतें हो चुकी हैं. कर्नाटक से मौत का पहला मामला सामने आया. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

दिल्ली में
जिम, नाइट क्लब, स्पा 31 मार्च तक बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस को देखते हुए
जिम, नाइट क्लब, स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी तरह की सभाएं जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं उनकी मंजूरी नहीं दी जाएगी. शादी को इसके दायरे से बाहर रखा गया है.

(IANS के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×