उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को एक महिला ने अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया. न्यूज एजेंसी IANS ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि महिला ने पहले कहा था कि उसे और उसके बच्चों को लॉकडाउन में खाना नहीं मिल रहा है और पैसे की आमदनी भी रुक गई थी, क्योंकि वह दिहाड़ी मजदूर थी.
वजह लॉकडाउन नहीं
अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने महिला का वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में महिला कह रही है कि उसका अपने पति से काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. महिला का कहना है कि उसका पति हमेशा मारपीट करता था, इस वजह से वो मानसिक रूप से अस्थिर हो गई थी और ये कदम उठाया है.
हमने न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से खबर दी थी, फिर PIB, UP से सफाई आने के बाद खबर अपडेट की गई है.
बता दें कि देशभर में 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन है और इसे आगे बढ़ाए जाने के भी संकेत दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)