ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में हर नागरिक की होगी कोरोना स्क्रीनिंग,राज्य में 129 केस

राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 108

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के संक्रमण के 15 नये मामले सामने आने के बीच राजस्थान सरकार राज्य में हर व्यक्ति को जांच के दायरे में लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि इस बीमारी के 'कम्युनिटी स्प्रेड' के खतरे को टाला जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 108

बुधवार को राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण के 15 नये मामले सामने आने से राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 108 हो गयी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने राज्य में हालात को चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में बताया.

‘‘जैसा हमारा लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को हम जांच के दायरे में लाएं ताकि जो संदिग्ध मामले हैं उनकी पहचान किया जा सके. जिन मामलों में लक्षण दिख रहे हैं उनके नमूने लिए जा सकें और उनकी जांच हो जाए ताकि ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ के खतरे को रोका जा सके.’’
डा. रघु शर्मा , राज्य स्वास्थ्य मंत्री

डा. शर्मा ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग की 2700 टीमें घर घर जा कर जांच का काम कर रही हैं. अब तक 92,09,686 घरों का सर्वे किया है और राज्य की आबादी में से 3,86,23,000 लोगों की जांच काम हो चुका है. यह निरंतर जारी है.’’

इन आंकड़ों के लिहाज से मोटे तौर पर राज्य की आधी आबादी की जांच हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 108 मामले सामने आए हैं लेकिन राहत भरी खबर ये है कि इनमें से 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के निजामुदीन या उसके आसपास के इलाके से राज्य में आये व्यक्तियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. शर्मा ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में तबलीगी जमात से जुड़े 538 लोगों की पहचान की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और इनकी जांच कर इन्हें पृथक रखा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×