ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में एक दिन में 103 नए केस, महाराष्ट्र में अब तक 748 मामले आए

देश में अब तक 3,577 पॉजिटिव केस सामने आए हैं

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के लिए रविवार 5 अप्रैल का दिन अच्छा नहीं रहा. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार को 103 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 8 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. वहीं महाराष्ट्र में वायरस से संक्रमण के मामले 748 तक पहुंच चुके हैं. साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या भी 40 से ज्यादा हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में 30 लोगों की मौत

बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने रविवार शाम अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 103 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके कारण अकेले मुंबई में ही COVID-19 के मामले 443 तक पहुंच गए हैं.

ये आंकड़ा देशभर में कई राज्यों से भी ज्यादा है. इनमें से 55 पॉजिटिव मामले 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच प्राइवेट लैब में आए थे, जिनकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई.

इतना ही नहीं, मुंबई में रविवार को 8 नई मौतें रिपोर्ट हुईं. इनमें से 5 लोगों की मौत आज हुई जबकि 3 की मौत 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच हुई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई.

हालांकि, शहर के लिए अच्छी खबर भी आई. 20 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

0

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

देश में COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र रहा है. यहां अभी तक वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 748 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अकेले 443 मुंबई में हैं.

प्रदेश में मरने वालों की संख्यों भी लगातार बढ़ रही है. अब तक प्रदेश में 45 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. पुणे में रविवार को 18 नए मामले आए. प्रदेश में 56 लोगों को अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

देश में अब तक 3,577 मामले

देश के 274 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 3,577 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 83 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 274 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 505 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×