ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली:मजदूरों पर छिड़का गया केमिकल,प्रियंका बोलीं-बंद करो ये जुल्म

प्रियंका ने योगी सरकार से कहा- मत कीजिए अमानवीय काम

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश सरकार से 'अमानवीय काम न करने की गुजारिश' की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं. उनको केमिकल डालकर इस तरह नहलाइए मत. इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे.’’ 

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कई बड़ों शहरों से प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें आ रही हैं.

केंद्र सरकार ने इस पलायन के मद्देनजर 29 मार्च को देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि उल्लंघनकर्ताओं को 14 दिन आइसोलेट रहना पड़ेगा.

दरअसल 21 दिवसीय लॉकडाउन के पांचवें दिन भी बड़े शहरों से प्रवासी कामगारों का पलायन जारी रहा. लॉकडाउन के बीच बहुत से कामगार बेरोजगार होने के बाद अपने गांव लौटना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें