मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पिछले 24 घंटो में 8802 नए मामले दर्ज किये गए है. कल मुंबई में कोरोना के 8,063 नए मामले दर्ज किये गए थे. रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस के इन मामलो में से 90 प्रतिशत मामले एसिम्टोमैटिक हैं.
देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से देश के कई प्रदेशों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
BMC ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश
रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में भर्ती 574 मरीजों में से 71 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि डर को कम करने के लिए अस्पताल में भर्ती होने और बिना लक्षण वाले मामलों की जानकारी को अब दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में शामिल किया जा रहा है.
इसी बीच प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कक्षा 1 से 9 के लिए स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है.
BMC के अनुसार 90 प्रतिशत मामले एसिम्टोमैटिक हैं और 90 प्रतिशत बेड खाली हैं. शहर में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,819 है. इससे पहले मुंबई में स्कूल 15 दिसंबर को खुले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)