ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए मारामारी, बंद करने पड़े कई सेंटर्स

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,159 नए मामले सामने आए

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इतने सारे लोगों की डिमांड पूरी नहीं होने की वजह से कई सेंटर्स को बंद करने की नौबत आ गई. गुरुवार को बीएमसी ने 73 में से 40 केंद्र बंद कर दिए है. साथ ही 33 केंद्रों पर सिर्फ दूसरे डोज लेनेवाले लोगों को परमिशन दिया जाएगा. लेकिन 1 मई से 18 साल के ऊपर शुरू होने जा रहे टीकाकरण मुहिम से पहले टिका लगवाने में बुजुर्गों में होड़ लगी दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमसी की ओर से ट्वीट कर लोगों से सहयोग मांगा है. बीएमसी का कहना है कि अभी उनके पास वैक्सीन नहीं है, ऐसे में जब उपलब्ध होगी तो लोगों को फोन, मैसेज कर दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,159 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को फैसला किया था कि महाराष्ट्र में 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में 18 -44 साल के लोगों को मुफ्त वैक्सीन की खुराक देगा. यह फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. ठाकरे ने कहा था- "राज्य में वित्तीय संकट के बावजूद लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, इसीलिए राज्य सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के बीच सभी को मुफ्त टीकाकरण देने का फैसला किया है. उन्होंने बताया था कि "राज्य में 18-44 आयु वर्ग में अनुमानित 5.71 करोड़ लोग हैं और अगले कई महीनों में लगभग 12 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है" .

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 लोगों की मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के आज रिकॉर्ड केस, 24 घंटे में 3,86452 नए मामले

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×