ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी हिंसा केस में गिरफ्तार दीप सिद्धू को जमानत

दीप सिद्धू ने पिछले साल नवंबर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की एक कोर्ट ने 26 जनवरी हिंसा मामले में दीप सिद्धू को जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि उससे पहले ही 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा चुकी है और वह लगभग 70 दिनों तक हिरासत में रहा है, जब उसे पहले मामले में समान तथ्यों पर ASJ द्वारा नियमित जमानत दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 17 अप्रैल को दिल्ली की एक कोर्ट ने हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू की जमानत मंजूर कर ली थी. विशेष जज नीलोफर आबिदा परवीन ने 30,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर आरोपी की जमानत मंजूर की थी. हालांकि इस जमानत के बाद सिद्धू को एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

जमानत देते हुए कोर्ट ने दीप सिद्धू पर कई प्रतिबंध लगाते हुए निर्देश भी दिए थे. कोर्ट ने पासपोर्ट जमा कराने, फोन नंबर नहीं बदलने और सबूतों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए थे.

0

कौन है दीप सिद्धू?

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ऐसे पहले कलाकार थे जिन्होंने पिछले साल नवंबर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था.

इससे पहले सिद्धू ने 26 जनवरी को लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराने की बात स्वीकार की थी. दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर किसान संगठन के नेताओं ने सिद्धू पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- कोर्ट में दीप सिद्धू की अर्जी- ‘हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें