ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में गिरी 3 मंजिला इमारत, 4 बच्चों समेत 6 की मौत

जो इमारत गिरी है वो काफी पुरानी थी और उसकी हालत बेहद खराब थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के अशोक विहार फेस-3 इलाके के सावन पार्क में आज सुबह तीन मंजिला एक इमारत ढह गई. इस हादसे में इमारत के नीचे दबकर 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. घटना में कम से कम सात लोग घायल भी हुए हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर राहत और बचाव काम जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमजोर और बुरी स्थिति में थी इमारत

हादसा इतनी जल्दी हुआ कि इमारत में रहने वाले लोगों को बच निकलने का मौका नहीं मिला. बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है वो काफी पुरानी थी और उसकी हालत बेहद खराब थी. एमसीडी ने इस इमारत को कमजोर घोषित किया हुआ था. इस खतरे के बावजूद लोग यहां रह रहे थे. ये इमारत एक पेड़ के सहारे टिकी हुई थी. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिस पेड़ से यह इमारत टिकी थी वह भी कमजोर हो गया था. बुधवार को इमारत भरभराकर ढह गई.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत 20 साल पुरानी थी. इसका ढांचा कमजोर और बुरी स्थिति में था. अस्पताल में मौजूद विमलेश नाम की महिला ने बताया कि हादसे में उनके परिवार के लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मैं घर से निकली और कुछ मीटर दूर पहुंची, मैंने एक तेज आवाज सुनी. जब मैंने मुड़कर देखा तो इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखरी नजर आई.”

NCR में हाल ही में हुए हैं ऐसे कई हादसे

दिल्ली-एनसीआर में रिहायशी इमारत गिरने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई इमारतें हादसे का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी इलाके के विजय विहार कॉलोनी में बारिश के चलते दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई थी और 3 लोग जख्मी हुए थे.

इसी तरह जुलाई में गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में भी एक 5 मंजिला इमारत गिर गई थी. गनीमत से ये इमारत खाली थी. इससे पहले जुलाई में ही नोएडा के शाहबेरी गांव में 6-6 मंजिलों की दो इमारत गिर थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद: पांच मंजिली इमारत गिरी, एक हफ्ते में दूसरी बार हादसा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×