ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव: AAP उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

दिल्ली चुनाव से कुछ दिन ADR ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली चुनाव से कुछ दिन पहले ही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में चुनाव में शामिल उम्मीदवारों के क्रिमिनल बैकग्राउंड और शिक्षा समेत कई पहलुओं की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस बार के दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP के 70 में से 42 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका मतलब कि दिल्ली चुनाव लड़ रहे AAP के कुल उम्मीदवारों में से 60% पर आपराधिक मामले चल रहे हैं.  

वहीं, बीजेपी के 67 में से 26 उम्मीदवारों और कांग्रेस के 66 में से 18 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कितने उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे कुल 672 में से 104 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 2015 के पिछले दिल्ली चुनाव में कुल 673 में से 74 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

राजनीतिक दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 70 में से 36 AAP उम्मीदवारों पर ऐसे मामले चल रहे हैं.

वहीं, बीजेपी के कुल 67 में से 17 उम्मीदवारों और कांग्रेस के 66 में से 13 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसके अलावा BSP के कुल 66 में से 10 उम्मीदवारों और एनसीपी के 5 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक घोषित किए हैं.  

कितने उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से?

दिल्ली चुनाव लड़ रहे कुल 672 उम्मीदवारों में से 210 राष्ट्रीय दलों से आते हैं. वहीं, राज्य की पार्टियों से 90 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 224 उम्मीदवार बिना पहचान की पंजीकृत पार्टियों से और 148 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार दिल्ली चुनाव में 95 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं. जबकि 2015 में 71 पार्टियों ने चुनाव लड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×