ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, पुलिस कमिश्नर ने बताया किसे मिलेगी छूट

जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों के लिए जारी होंगे ई-पास

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में 16 अप्रैल के रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो जाएगा, जो कि सोमवार, 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू लागू कराएगी, पूरी दिल्ली में पुलिस पेट्रोलिंग लगी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होगी गिरफ्तारी

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर रोक लगी रहेगी.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि, “वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू लागू करवाएगी. कोई भी व्यक्ति जब तक ये साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए जा रहा है, उसे जाने नहीं दिया जाएगा, उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, “वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कई जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ई-पास जारी कर रही है. इस दौरान पत्रकार अपनी आईडी के आधार पर रिपोर्टिंग कर सकते हैं. हालांकि जिन पत्रकारों के पास आईडी नहीं होगी, उनके खिलाफ भी समान कार्रवाई की जाएगी.”

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी में अस्पताल जाने पर छूट होगी. वहीं डॉक्टर्स भी अपनी आईडी के साथ हॉस्पिटल जा सकते हैं. हालांकि सब्जी विक्रेताओं को पास की आवश्यकता नहीं होगी.

दिल्ली मेट्रो सेवा भी प्रभावित

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि, वीकेंड पर 17 और 18 अप्रैल को पूरे नेटवर्क में मेट्रो रेल सेवाएं 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा करते हुए कहा कि, हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×