ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो मेरा दूर का रिश्तेदार है, पता नहीं कैसे मिली वैक्सीन - फडणवीस

सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के रिश्तेदार तन्मय फडणवीस की कोविड वैक्सीन लेते हुए फोटो वायरल हो गई है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिश्तेदार की वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सफाई पेश की है. फडणवीस ने कहा है कि वो कोविड वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल का समर्थन करते हैं और किसी को भी बिना योग्यता के वैक्सीन लगवाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. साथ ही फडणवीस ने रिश्तेदार तन्मय फडणवीस से दूरी बनाने की कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी सफाई में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तन्मय फडणवीस उनके दूर के रिश्तेदार हैं और उन्हें नहीं मालूम कि उसे किस आधार पर वैक्सीन मिली.

“अगर ये गाइडलाइंस के तहत ली गई है, तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो ये गलत है. मेरी पत्नी और बेटी ने भी वैक्सीन नहीं ली है, क्योंकि वो योग्य नहीं हैं. मैं मानता हूं कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए.”
देवेंद्र फडणवीस की सफाई
0

क्या है पूरा मामला? क्यों हो रहा बवाल?

सोशल मीडिया पर तन्मय फडणवीस की वैक्सीन लेते हुए फोटो वायरल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तन्मय ने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) में वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाते हुए फोटो पोस्ट की थी.

  • 01/04
    (फोटो: ट्विटर/@srivatsayb)
  • 02/04
    (फोटो: ट्विटर/@srivatsayb)
  • 03/04
    (फोटो: ट्विटर/@srivatsayb)
  • 04/04
    (फोटो: ट्विटर/@srivatsayb)

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, NCI के डायरेक्टर शैलेश जोगलेकर ने बताया, “किस प्रावधान के तहत उन्हें पहली डोज मिली, हमें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने हमें सर्टिफिकेट दिखाया और हमने उन्हें अपने सेंटर पर वैक्सीन की दूसरी डोज दी.” तन्मय ने वैक्सीन की पहली डोज मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में ली थी.

तन्मय फडणवीस, पूर्वी बीजेपी विधायक शोभा फडणवीस के पोते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनमय ने अब ये पोस्ट डिलीट कर दिया है.

तन्मय के वैक्सीन लेने पर पूरा बवाल उनकी उम्र को लेकर है. तन्मय की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है, और भारत में 45 साल से कम उम्र के लोग अभी वैक्सीन के लिए योग्य नहीं हैं. केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को नए आदेश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन के लिए योग्य बनाया है, लेकिन ये प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी. यानी 1 मई से पहले 45 साल से कम उम्र के लोग वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने इस पूरे मामलो को लेकर फडणवीस को घेरा है.

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने सवाल किया है कि बिना योग्यता के तन्मय फडणवीस को वैक्सीन कैसे मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×