आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पटना के पास दानापुर में लालू परिवार के बन रहे मॉल को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सील कर दिया. यह मॉल 750 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था.
बन रहा था बिहार का सबसे बड़ा मॉल
मॉल की 115 कट्टा जमीन राज्य के पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नाम पर है. मॉल की जमीन के बारे में खुलासा सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था. तब उन्होंने इस जमीन पर मॉल बनने का काम शुरू होते ही इसकी मिट्टी 90 लाख रुपये में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था. इस मामले में ईडी तेजस्वी और राबड़ी से पूछताछ कर चुका है.
बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल मई में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इस मॉल के निर्माण पर रोक लगा दी थी. इसकी वजह बताई गई थी कि मॉल बनाने से पहले पर्यावरण विभाग से मंजूरी नहीं ली गई थी.
ये भी पढ़ें - साथ-साथ है लालू परिवार, तेज-तेजस्वी ने साथ में काटा पापा का केक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)